दमोह पथरिया सड़क मार्ग जैन साधुओं को पद बिहार में कष्ट देता हैं।
संवाददाता | नीरज ठाकुर
पथरिया:- नगर से दमोह पहुंचने वाला सड़क मार्ग वर्तमान स्थिति में अत्यंत खराब हो चुका है जिससे वाहन चालकों समेत पैदल चलकर यात्रा करने वाले जैन साधुओ को काफी कष्ट दे रहा है।जैन साधु सदा बिना पदवेश के पैदल विहार करते है।
जैन साधुओ के पैरो में पड़ गए छाले :
नगर के विरागोदय तीर्थ में चातुर्मास उपरांत भारत गौरव राष्ट्रसंत अपने संघ सहित विहार करते हुए नगर के आदिनाथ जिनालय आ रहे थे साथ मे कई वयोवृद्ध साधु भी पैदल चल रहे थे सड़क में गिट्टी निकल आने के कारण नुकीली हो गई है साथ ही अत्यंत खराब और गड्डे होने के कारण साधुओं के पैरों में छाले निकल आए साथ ही श्रद्धालुओं को भी असुविधा हुई।आमजन और वाहनचालक भी खराब सड़क के कारण दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
खराब सड़क के कारण नहीं हो पाया पथरिया आगमन :
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष जैनों के सर्वोच्च संत श्री108 सुधा सागर जी जिनका पथरिया आगमन होना था वह भी खराब सड़क होने की वजह से नही हो पाया एवं मार्ग परिवर्तन होकर गढ़ाकोटा से हुआ था।
समिति ने लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से किया निवेदन :
विरागोदय समिति से रोहित जैन ने बताया पिछले सप्ताह लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर कमेटी विरागोदय महा महोत्सव जिसमें सम्पूर्ण भारत से 350 से अधिक जैन साधुओं का आगमन होना है जिसके लिए आमंत्रण देने गई थी साथ ही निवेदन किया था कि रोड़ का पुनःनिर्माण और चौड़ीकरण सुधार कार्य का कार्य जनवरी माह तक हो जाए ।
गोपाल भार्गव ने दिया आश्वासन :
उन्होंने आश्वासन दिया है जल्द ही कार्य कराएंगे।साथ ही जैन समाज की माँग जिला कलेक्टर से भी दमोह मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाए।


H na jkannn